Ads

WWE SummerSlam रिजल्ट्स लाइव: 19 अगस्त 2018/रोमन रेंस VS ब्रॉक लैसनर (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)/wwe जाने आँखों देखा हाल

randomletures

रोमन रेंस VS ब्रॉक लैसनर (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)


रोमन रेंस रिंग में आ गए और फिर ब्रॉक लैसनर भी पॉल हेमन के साथ आए। लेकिन ये क्या ब्रॉन स्ट्रोमैन आ गए है। उन्होंने रिंग में आकर बोला कि  वो रिंग साइड में मौजूद रहेंगे। दोनों को उन्होंने धमकी दी। स्ट्रोमैन रिंग से बाहर चले गए। रोमन रेंस ने मौके का फायदा उठाकर 3 सुपरमैन पंच और तीन स्पीयर मार दिए। लेकिन अचानक लैसनर ने रोमन रेंस की गर्दन दबा दी है। दोनों रिंग में गिर चुके है।लैसनर ने अपने गलब्स उतार दिए है। लैसनर ने इसके बाद तीन सुपलैक्स लगातार रोमन रेंस को मार दिए। लैसनर ने रोमन को कंधे में उठा लिया लेकिन रोमन ने उन्हें नीचे गिरा दिया और जैसे ही वो स्पीयर मारने गए तो लैसनर हट गए। रोमन रेंस सीधे स्ट्रोमैन पर गिर गए। इसके बाद लैसनर ने एफ 5 स्ट्रोमैन को मार दिया। और फिर चीयर से उन्हें मारा। लैसनर ने कॉन्ट्रैक्ट ने उठाकर फेंक दिया है।

Post a Comment

0 Comments